
बिग बॉस के घर जाने से पहले आपका गेम प्लान क्या है?
मैं बिहार से यहां तक आया और मैने कभी कुछ सोचा नहीं, अगर मैं सोचता कि मैं स्टार बन जाउंगा तो कभी लिट्टी चोखा और दूध ना बेंचता। गेम प्लान वो करता है जो काफिर होता है.. मैं ईमानदार हूं और जो करता हूं वो दुनिया जानती है। मैं अपने आपको स्टार भी नहीं समझता हूं। मुझे दुनिया प्यार करती है वही मेरे लिए बहुत है।

बिग बॉस में जाने से पहले आपकी बॉंडिंग सलमान खान के साथ कैसी है?
मैं सलमान सर से सिर्फ एक बार ही मिला हूं और एक बार मिलने में क्या ही बॉडिंग हो सकती है। ऐसा तो नहीं कि मैं सिर्फ उनको देखता रहूं या वो मुझे देखते रहें हें। मैं यहीं कहूंगा कि वे चमकते सितारें हैं और वो दुनिया को रोशनी देते हैं, मैं तो बहुत ही छोटा आदमी हूं। सलमान सर सबको बहुत प्यार करते हैं यही हमारे लिए बहुत है।

पहले भी कई भोजपुरी स्टार शो का हिस्सा बने थे लेकिन कभी शो नहीं जीते हैं, आपकी इसपर क्या राय है?
शो जीतना या ना जीतना एक अलग मामला हो गया.. आज तक जो भी स्टार बिग बॉस में आया है उसने सलमान भाई से भोजपुरी नहीं बुलवाया है। लेकिन मैने सलमान भाई से बुलवाया तो कुछ अलग ही किया। पहले जो भी भोजपुरी स्टार आए मुझे उनसे कोई मतलब नहीं है। मै सबकी इज्जत करना हूं और सबको देखकर बड़ा हुआ हूं और वो मेरे आदर्श रहे हैं। मैं कोशिश करूंगा की अगर पिता दरोगा है तो मैं डीएम बनकर दिखाऊं। मैं पूरी कोशिश करूंगा शो जीतने की।

बिग बॉस के घर में पहले से ही सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की टीमें बन चुकी हैं, आप किस टीम का हिस्सा बनना पसंद करेंगें?
मैं अभी किसी से मिला नहीं हूं और बिना किसी को जज करे मैं कैसे बोल सकता हूं। ऐसा भी हो सकता है कि सभी मेरी टीम का हिस्सा बन जाएं। इसलिए मैं कोशिश करूंगा की सभी खेसारी की टीम में आ जाएं। जो भी मेरा नेचर है मैं दुनिया को वहीं दिखाउंगा और सच्चाई के साथ खेलूंगा।

आपने कहा था कि मैं घर के अंदर कृष्ण बनकर जाऊंगा और जरूरत पड़ी तो सुदर्शन चक्र भी चलाउंगा?
हां भगवान कृष्ण दोनो तरफ से लड़े थे और मैं कोशिश करूंगा की सच्चाई के लिए दोनो तरफ से लड़ूं। क्योंकि शो में आप क्या करते है वो दुनिया देख रही है और उस घर से निकलने के बाद भी दुनिया है। मेरे लिए ये शो जीतना महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि लोगों का दिल जीतना ज्यादा महत्वपूरण हैं। इसका क्या मतलब है कि मैं कुछ भी करके अपना कचरा करा लूं और पूरे दिन घर बैठ जाऊं।

इस समय अगर आपको एक नाम चुनने को कहा जाए जो कि विनर की तरह खेल रहा है तो वो नाम कौन होगा?
अभी तो गेम शुरु ही हुआ है और विनर बनने का सवाल ही नहीं हैं। जाने से पहले अगर मैं ही विनर घोषित करके जाउंगा तो दुनिया कहेगी कि ये तो पहले से ही विनर घोषित करके गया है। पता नहीं मैं अंदर जाऊं तो क्या बदल जाए ये तो कह नहीं सकते हैं अभी। हो सकता जनता अपना विचार भी बदल डाले।

खेसारी लाल यादव की सबने आवाज सुनी है और उनका मजाक भी देखा है, क्या घर के अंदर खेसारी का गुस्सा देखने को मिलेगा?
मैं जैसा हूं बिल्कुल वैसा ही आपको शो के अंदर दिखूंगा। अगर सच्चाई की बात करें तो जो मुझे गाली निकालेगा तो मैं भी कुछ तो कहूंगा ना। लेकिन मैं कोशिश करूंगा कि कुछ ऐसा ना करूं कि मेरे परिवार और जहां से मैं आया हूं उनकी बुराई हो। मैं किसी का दिल भी दुखाने के मूड में बिल्कुल भी नहीं हूं।

बिग बॉस के घर से जाने के बाद अपनी जिंदगी में क्या बदलाव देख रहे हैं ?
बदलाव उसकी जिंदगी में होता है जिसके पास कुछ नहीं होता है। मेरे पास ईश्वर और अल्लाह का दिया हुआ सब कुछ है। आप मुझे प्यार करते हैं और सारी जनता मुझे प्यार करती है मेरे लिए काफी है।

बिहार की जनता से आपको कितनी उम्मीदें हैं, क्या आपको भर-भर के वोट मिलेंगे?
(हंसते हुए).. बिल्कुल मिलेगें, क्योंकि अगर ये शो सिर्फ टीवी में आता तो मैं मान सकता था कि बिहार में टीवी की समस्या है बिजली की समस्या है। लेकिन ये शो आप इंटरनेट के माध्यम से मोबाइल पर देख सकते हैं और उसी से वोट भी कर सकते हैं। इस समय सबके हांथ में मोबाइल है तो दिक्कत तो नहीं होगी। मुझे इतना भरोसा है कि मुझे करोड़ों लोग वोट करेंगे।
Source link
Recent Comments