
डेविड धवन को मिले कुली नंबर 1 के लिए करोड़ों
रिपोर्ट्स सूत्रों के हवाले से ये भी कहा गया है कि वरुण धवन के पिता डेविड धवन जिन्होंने इस फिल्म को निर्देशित किया है उन्हें 15 करोड़ रुपये इस प्रोजेक्ट के लिए मिले।

वरुण धवन के भाई की भी बल्ले बल्ले
वहीं रोहित धवन जो कि एसोसिएट डायरेक्टर रहे उन्हें 7 करोड़ रुपये कुली नबंर के लिए भुगतान किए गए। रिपोर्ट में दावा किया गया किया धवन फैमिली ने करीब 50 करोड़ रुपये इस फिल्म से कमाए।

वरुण धवन की जुग जुग जियो
वरुण धवन अब अपनी आने वाली फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग में जुट चुके हैं। राज मेहता की फिल्म में उनके अलावा अनिल कपूर व नीतू कपूर भी नजर आने वाले हैं।

श्रीराम राघवन की इक्कीस में वरुण धवन
वरुण धवन के पास एक बड़ा प्रोजेक्ट श्रीराम राघवन का भी है। इस फिल्म का नाम इक्कीस है। फिल्म में वरुण धवन लीड रोल में कमाल करते नजर आ सकते हैं।
Source link
Recent Comments