
ऐलान नहीं हुआ
बता दें औपचारिक तौर पर इस बारे में कोई ऐलान नहीं हुआ है। यहां तक कि रणबीर कपूर का नाम भी अभी तक तय नहीं है। वहीं सारा अली खान को लेकर नई खबरें सामने आ रही है। इन खबरों पर तब तक मुहर नहीं लगती जब तक ऑफिशियल अनाउनेंस नहीं हो जाता।

कुली नंबर 1
हाल में ही सारा अली खान कुली नंबर वन में नजर आई हैं। इस फिल्म में वरुण धवन और सारा की जोड़ी देखने को मिली।

अतरंगी रे की शूटिंग में बिजी
अक्षय कुमार और धनुष के साथ सारा अली खान इन दिनों अतरंगी रे की शूटिंग में बिजी है। हाल में ही धनुष का शेड्यूल पूरा हो चुका है।

अश्वत्थामा में बन सकती विकी संग जोड़ी
विकी कौशल की अपकमिंग फिल्म अश्वत्थामा में सारा अली खान का नाम फाईनल हो सकता है। ऐसी चर्चा लंबे समय से चल रही है। हालांकि अभी तक सारा संग कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं हुआ है।
Source link
Recent Comments